Assembly Session: हरियाणा विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें खास बात यह है कि 40 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इनमें एक प्रमुख नाम है पहलवान विनेश फोगाट का, जिन्होंने जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है।
विनेश फोगाट ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जुलाना के लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ विधानसभा में भेजा है। उन्होंने वादा किया कि वह हमेशा लोगों की आवाज उठाएंगी और उनके हक के लिए लड़ेंगी। विनेश ने कहा, “यह मेरा पहला अनुभव है और मुझे यह समझ में आया है कि फैसले कैसे होते हैं। मैं किसानों, महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए हमेशा काम करूंगी।”
विनेश का विधानसभा में खास अंदाज था। उन्होंने स्पोर्ट्स जर्सी पहनकर विधानसभा में कदम रखा। इस बारे में उनका कहना था, “मैं खिलाड़ी हूं और हमेशा खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं। मैंने जर्सी पहनकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।” अब उनका कर्तव्य है कि वह अगले पांच सालों तक लोगों के हक के लिए लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए।
उनकी पृष्ठभूमि में, विनेश का ससुराल सोनीपत और मायका दादरी में है, लेकिन उन्होंने जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ा। उनका यह कदम न केवल खेल जगत, बल्कि राजनीति में भी एक नई शुरुआत का प्रतीक है।