Advertisement
Advertisement
होम / Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान कार्ड धारको का निजी अस्पतालों ने इलाज बंद, अस्पतालों को आर्थिक दिक्कते

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान कार्ड धारको का निजी अस्पतालों ने इलाज बंद, अस्पतालों को आर्थिक दिक्कते

BY: • LAST UPDATED : October 16, 2024

Ayushman Bharat Scheme: करनाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों ने इलाज रोकने का फैसला लिया है। इसका कारण योजना में भ्रष्टाचार और भुगतान में देरी बताया जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) करनाल के जिला प्रधान, रोहित सदाना ने बताया कि अस्पतालों को सरकार की ओर से 18 करोड़ रुपये का भुगतान अटका हुआ है। इसके चलते अस्पतालों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

निजी अस्पताल वाले नहीं करेंगे आयुष्मान योजना के तहत इलाज

सदाना ने कहा कि आयुष्मान योजना आम जनता के लिए बहुत लाभकारी है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से यह सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। हाल ही में योजना के डिप्टी सीईओ डॉ. रवि को रिश्वत लेते पकड़ा गया, जिससे योजना में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। निजी अस्पतालों का कहना है कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं करेंगे।

गंभीर बीमारी के लिए मुफ्त इलाज मिलना हुआ मुश्किल

इसका सीधा असर जिले के साढ़े सात लाख आयुष्मान कार्डधारकों पर पड़ा है। अब उन्हें निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर कोई गंभीर बीमारी होती है, तो उन्हें मुफ्त इलाज मिलना मुश्किल हो जाएगा। इससे लोगों के सामने स्वास्थ्य सेवाओं का संकट खड़ा हो गया है।

Advertisement

सरकार से निजी अस्पताल ने की समाधान की मांग

आईएमए ने सरकार से अपील की है कि वह तुरंत इस मुद्दे पर ध्यान दे और अस्पतालों का भुगतान जल्दी से जल्दी करे, ताकि योजना फिर से सुचारू रूप से चल सके। जब तक सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक निजी अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद रखेंगे। डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Haryana Oath Cermony: बीजेपी कार्यालय में आज बैठक, गृहमंत्री सहित यें मंत्री होंगे शामिल