Inkhabar Haryana, Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को एक बार फिर वेतन न मिलने की वजह से मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ी। चार महीने से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारियों ने नगर परिषद के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। इससे पहले उन्हें वेतन देने का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई गई थी, लेकिन जब वेतन नहीं मिला, तो कर्मचारियों का आक्रोश फूट पड़ा।
गुस्साए कर्मचारियों ने नगर परिषद के गेट पर ताला जड़ते हुए साफ कर दिया है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। इससे बहादुरगढ़ की सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में गंदगी फैलने की आशंका बढ़ गई है, जिससे आम जनता को भी परेशानी हो सकती है।