होम / Bahadurgarh News: नगर परिषद और ठेकेदारों में सुलह, रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू

Bahadurgarh News: नगर परिषद और ठेकेदारों में सुलह, रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024
Inkhabar Haryana, Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ नगर परिषद और ठेकेदारों के बीच महीनों से चला आ रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। सात महीने से लंबित ठेकेदारों की पेमेंट को लेकर नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाते हुए पौने चार करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के बाद शहर में रुके हुए विकास कार्यों को दोबारा शुरू कर दिया गया है, जिससे शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है।

पेमेंट अप्रूवल कमेटी ने दी हरी झंडी

नगर परिषद की पेमेंट अप्रूवल कमेटी की हालिया बैठक में 36 विकास कार्यों के लिए करीब 3.75 करोड़ रुपये के भुगतान को स्वीकृति दी गई। इस बैठक में नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि वाईस चेयरमैन राजपाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

पेमेंट अप्रूवल कमेटी की बैठक लंबे समय से नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण ठेकेदारों की लगभग 10 करोड़ रुपये की पेमेंट अटकी हुई थी। इसके परिणामस्वरूप ठेकेदारों ने नगर परिषद के साथ सारे विकास कार्य बंद कर दिए थे। लेकिन अब कमेटी ने 50 लाख रुपये तक के 36 विकास कार्यों के भुगतान को मंजूरी देकर ठेकेदारों की मुश्किलें हल कर दी हैं।

डीएमसी की अगुवाई में होगी बड़ी राशि की मंजूरी

चेयरपर्सन सरोज राठी और कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि 50 लाख रुपये तक के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं, इससे अधिक राशि वाले कार्यों के लिए डीएमसी की अगुवाई में पेमेंट अप्रूवल कमेटी की अगली बैठक जल्द बुलाई जाएगी। इससे नगर परिषद के बाकी अटके हुए भुगतान भी शीघ्र निपटाए जाने की संभावना है।

भुगतान की मंजूरी मिलने के बाद ठेकेदारों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने काम को फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया है। इससे बहादुरगढ़ में रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

नगरवासियों को भी मिली राहत

नगर परिषद और ठेकेदारों के बीच विवाद के कारण बहादुरगढ़ में कई विकास कार्य ठप हो गए थे, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब, इन बाधाओं के दूर होने से शहरवासियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही शहर का विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा।