Advertisement
Advertisement
होम / Bandhwadi Toll Plaza: बंधवाड़ी टोल पर फास्टैग शुरू, गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत दिल्लीवालों को मिलेगी राहत

Bandhwadi Toll Plaza: बंधवाड़ी टोल पर फास्टैग शुरू, गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत दिल्लीवालों को मिलेगी राहत

BY: • LAST UPDATED : September 2, 2024

Inkabhar Haryana, Bandhwadi Toll Plaza: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर रविवार से फास्टैग सिस्टम चालू हो गया है, जिससे दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लाखों लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। बंधवाड़ी के साथ ही नुन्हेड़ा, पाखल और पाली क्रशर जोन टोल पर भी फास्टैग की सुविधा शुरू हो चुकी है। फास्टैग सिस्टम के शुरू होने के पहले ही दिन ट्रैफिक की स्थिति सामान्य रही और वाहनों का गुजरना बेहद स्मूद हो गया।

जाम से मिली राहत

बंधवाड़ी टोल पर लंबे समय से जाम की समस्या से लोग परेशान थे, खासकर सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से रात 9 बजे तक। फास्टैग सिस्टम के जरिए अब 30 सेकंड से भी कम समय में वाहनों का टोल भुगतान हो सकेगा, जिससे जाम की स्थिति में काफी सुधार आने की संभावना है। टोल प्लाजा अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे से यह सिस्टम चालू हो गया है, और धीरे-धीरे सभी वाहनों को फास्टैग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

टोल प्लाजा पर यातायात का दबाव

बंधवाड़ी टोल प्लाजा से प्रतिदिन लगभग 50 से 60 हजार वाहन गुजरते हैं। यह रोड पीडब्ल्यूडी का है, जिसे रिलायंस ने बीओटी पर तैयार किया था। अनुमानित रूप से इस मार्ग से प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में वाहन बंधवाड़ी, महरौली, सुल्तानपुर, छतरपुर, सूरजकुंड आदि क्षेत्रों के होते हैं। फिलहाल, जब तक सभी वाहनों में फास्टैग नहीं लग जाते, तब तक दोनों ओर तीन-तीन लेन कैश भुगतान वाले वाहनों के लिए निर्धारित रहेंगी। फास्टैग की शुरुआत से यातायात की स्थिति में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।

Advertisement

Charkhi Dadri News: गौमांस खाने पर हत्या वाले मामले में आरोपियों ने कबूला अपराध, अब कोर्ट में पेशी

Road accident: भीषण हादसा! दो कारों में हुई टक्कर, कई लोग घायल और 1 की मौत