Inkhabar Haryana, Bhallabhgarh News: हरियाणा सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर बिना पर्ची, बिना खर्ची दी जा रही नौकरियों का लाभ प्रदेश के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। इसका एक बेहतरीन उदाहरण बल्लभगढ़ के आजाद नगर स्लम एरिया से देखने को मिला, जहां एक मजदूर का बेटा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इरिगेशन विभाग में एसडीओ (सब-डिविजनल ऑफिसर) पद पर चयनित हुआ है।
आजाद नगर के निवासी किशोरी लाल, जो पिछले 45 वर्षों से पत्थर और टाइल लगाने का काम करते हैं, का बेटा राहुल अब एसडीओ के पद पर पहुंच चुका है। राहुल ने फरीदाबाद के एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 26 वर्ष की उम्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। 30 दिसंबर को जारी हुए परिणाम ने उनके परिवार को खुशी से भर दिया।
राहुल की इस उपलब्धि पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने उनके घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही, परिवार को हरियाणा सरकार की नीतियों का लाभ मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी बधाई
मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीति के चलते ही अब योग्य और पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में योग्यता के आधार पर नौकरियां देना संभव हो पाया है। पहले की सरकारों में नौकरियों की बंदरबांट होती थी, लेकिन भाजपा सरकार में मेहनत और काबिलियत को प्राथमिकता दी जा रही है।
राहुल और उनके परिवार ने विधायक के कार्यालय में पहुंचकर हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया। राहुल के पिता किशोरी लाल ने कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारा बेटा इतनी ऊंचाई तक पहुंचेगा। यह सरकार की पारदर्शी नीतियों और बेटे की कड़ी मेहनत का नतीजा है।”
हरियाणा सरकार की “बिना पर्ची, बिना खर्ची” नीति ने प्रदेश में नौकरियों की प्रणाली को बदल दिया है। इसका सीधा लाभ ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के युवाओं को मिल रहा है। राहुल की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और योग्यता के बल पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।