Advertisement
Advertisement
होम / BhallabhGarh News: छात्राओं के पैसे लेकर प्रिंसिपल फरार! कैसे देगें बच्चें परीक्षा

BhallabhGarh News: छात्राओं के पैसे लेकर प्रिंसिपल फरार! कैसे देगें बच्चें परीक्षा

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024
Inkhabar Haryana, BhallabhGarh News: हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की 609 छात्राओं की बोर्ड परीक्षा फीस के 4 लाख 57 हजार रुपये गायब होने की घटना ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया है। स्कूल के प्रिंसिपल छत्रपाल पैसे लेकर 3 दिन से लापता हैं। इस घटना के बाद छात्राओं और उनके अभिभावकों में भारी चिंता व्याप्त है, क्योंकि परीक्षा में बैठने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

फीस जमा न करने से संकट में छात्राओं का भविष्य

स्कूल प्रशासन के अनुसार, 12वीं कक्षा की 609 छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करवाई गई थी, लेकिन वह राशि बोर्ड में जमा नहीं कराई गई। जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रिंसिपल छत्रपाल से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन बंद मिला और पता चला कि वे बिना किसी सूचना के छुट्टी पर चले गए हैं।

इस जानकारी के सामने आने के बाद छात्राओं में भय का माहौल है कि कहीं वे बोर्ड परीक्षा से वंचित न रह जाएं। छात्राओं का कहना है कि यह उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

Advertisement

अध्यापक कर रहे समाधान की कोशिश

घटना के बाद स्कूल के अन्य अध्यापक मामले को संभालने और छात्राओं की फीस जमा करने की कोशिश कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत के बाद बोर्ड फीस को किसी अन्य फंड से भरने का प्रयास किया जा रहा है। लेट फीस का मुद्दा उठने पर अधिकारियों से उसे माफ कराने का भी अनुरोध किया गया है।

स्कूल प्रशासन का कहना है कि हर संभव कोशिश की जा रही है कि किसी भी छात्रा का भविष्य खराब न हो। अध्यापकों ने विश्वास जताया है कि बोर्ड फीस जमा कर छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिला दी जाएगी।

प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग

इस घटना ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी है। प्रिंसिपल छत्रपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।