Inkhabar Haryana, Bharat Brand Scheme Scam: शुक्रवार सुबह नरवाना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अचानक हुई छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया। भारत ब्रांड योजना में कथित हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के तहत ईडी की टीम ने शहर के अलग-अलग तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह छापेमारी मुख्य रूप से कुछ राइस मिल मालिकों और मेला मंडी के आढ़तियों से जुड़ी बताई जा रही है।
क्या हैं पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम सुबह तड़के बिना किसी पूर्व सूचना के पंजाब नंबर की निजी गाड़ियों में सवार होकर नरवाना पहुंची। शहर के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी और चुपचाप तरीके से कार्रवाई शुरू की गई। जैसे ही ईडी टीम ने राइस मिलों और संबंधित गोदामों पर दस्तक दी, वहां मौजूद स्टाफ को बाहर कर सभी प्रतिष्ठान बंद करवा दिए गए। इसी के साथ-साथ ईडी अधिकारियों ने मिल मालिकों और व्यापारियों के आवासों पर भी छापेमारी की। इन घरों के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और अंदर मौजूद परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर आने या किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा के लिहाज से हर घर के बाहर दो-दो सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए, जिससे पूरे इलाके में खामोशी और दहशत का माहौल फैल गया।
दस्तावेजों और लेनदेन की कर रहीं जांच
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई भारत ब्रांड योजना से जुड़े एक बड़े आर्थिक घोटाले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। ईडी अधिकारियों की टीम संबंधित दस्तावेजों और लेनदेन से जुड़ी फाइलों की गहन छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि ईडी की यह जांच पूर्ण रूप से गोपनीय रखी गई है। टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और छापेमारी के दौरान किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई। स्थानीय प्रशासन भी फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की गई है।