Inkhabar Haryana, Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी के विद्या नगर क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या को लेकर जन संघर्ष समिति ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। हनुमान मंदिर गली में दो साल से पीने के पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे परेशान स्थानीय निवासियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और अधीक्षक अभियंता को सुपरवाइजर श्रीराम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
दो साल से पानी की समस्या बरकरार
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जन संघर्ष समिति के संयोजक एवं विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि हनुमान मंदिर गली के अंतिम छोर पर पिछले दो वर्षों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग कई बार विभागीय अधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में पीने के पानी और सीवरेज की समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं, लेकिन स्थानीय विधायक और सांसद इन मुद्दों पर अधिकारियों पर दबाव बनाने में असफल साबित हो रहे हैं।
समाधान शिविरों पर भी उठाए सवाल
कामरेड ओम प्रकाश ने सरकार द्वारा लगाए जा रहे शिकायत समाधान शिविरों की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “तीन घंटे तक विभिन्न विभागों के अधिकारी एक जगह इकट्ठे होते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता। लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन अधिकारी ठीक से सुनते भी नहीं और समाधान शिविर के बाद घर चले जाते हैं। इससे जनता में निराशा बढ़ रही है।”
जल्द समाधान की मांग
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पीने के पानी की आपूर्ति बहाल की जाए और जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए गंभीरता दिखाएं। प्रदर्शन के बाद सुपरवाइजर श्रीराम गलिवासियों के साथ समस्या का जायजा लेने पहुंचे और समाधान का आश्वासन दिया।