Advertisement
Advertisement
होम / Bhiwani News: “बेटे की शादी की है, उसे बेचा नहीं”, समाज के लिए मिसाल बन गई ये अनोखी शादी, लाखों ठुकरा सिर्फ 1 रुपए में दुल्हन को अपनाया

Bhiwani News: “बेटे की शादी की है, उसे बेचा नहीं”, समाज के लिए मिसाल बन गई ये अनोखी शादी, लाखों ठुकरा सिर्फ 1 रुपए में दुल्हन को अपनाया

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Bhiwani News: भिवानी में एक ऐसी अनूठी शादी हुई, जो समाज के लिए मिसाल बन गई। इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही कोई भव्य तामझाम हुआ, बल्कि केवल एक रुपये और एक नारियल के साथ वधू का सम्मान किया गया। इस शादी के जरिए वर पक्ष ने यह संदेश दिया कि शादी किसी लेन-देन का सौदा नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। वर के पिता ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने अपने बेटे की शादी की है, उसे बेचा नहीं है।

दहेज के 21 लाख रुपये ठुकराए

भिवानी के देव नगर कॉलोनी निवासी मोहित की शादी राजस्थान की मीनू के साथ हुई। मोहित का खुद का कारोबार है और वह अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनकी सोच भी समाज की रूढ़ियों से हटकर है। मोहित ने अपनी शादी में मिलने वाले 21 लाख रुपये के दहेज को ठुकरा दिया और सिर्फ एक नारियल और एक रुपये के साथ अपनी दुल्हन को सम्मानपूर्वक घर लेकर आए। मोहित का कहना है कि उनके माता-पिता की यह सोच थी कि वे अपने घर में बहू नहीं, बल्कि बेटी लेकर आएं।

“मेरे ससुराल वालों ने पैसे ठुकराए, मुझे अपनाया”- मीनू

मीनू के लिए यह शादी बेहद खास रही। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मेरे पति और उनके परिवार की इज्जत उस दिन बहुत बढ़ गई जब इन्होंने पैसे छोड़कर मुझे सम्मान के साथ अपनाने का फैसला किया।” आमतौर पर समाज में यह धारणा बनी हुई है कि कम दहेज लाने वाली लड़की को ससुराल में ताने सुनने पड़ते हैं, लेकिन यहां हालात बिल्कुल उलट हैं। मीनू के अनुसार, उनके ससुरालवालों ने न केवल दहेज को ठुकराया, बल्कि उन्हें पूरा सम्मान और प्यार भी दिया।

Advertisement

छोटे बेटे की शादी भी बिना दहेज होगी

मोहित के माता-पिता ने भी अपनी सोच को खुलकर सामने रखा। उनकी मां सीमा और पिता का कहना है कि उन्होंने दहेज को नकार कर अपने घर में “बेटी को सम्मान सहित” लाने का फैसला किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे अपने छोटे बेटे की शादी भी बिना दहेज के करेंगे। इस शादी में सिर्फ 11 लोग बारात में जाएंगे और दुल्हन को पूरे सम्मान के साथ घर लाया जाएगा। उनका मानना है कि शादी में अनावश्यक खर्च करने के बजाय अपने शौक अपने पैसों से पूरे करने चाहिए।