Advertisement
Advertisement
होम / Bhiwani water crisis: भिवानी की परशुराम कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार, जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा आक्रोश, घेराव की चेतावनी

Bhiwani water crisis: भिवानी की परशुराम कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार, जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा आक्रोश, घेराव की चेतावनी

BY: • LAST UPDATED : June 2, 2025
Inkhabar Haryana, Bhiwani water crisis: भीषण गर्मी और नल सूखे! भिवानी की परशुराम कॉलोनी के निवासियों ने आज जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ खुला मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। करीब दो महीने से पीने के पानी की गंभीर किल्लत झेल रहे लोगों का धैर्य आखिर टूट गया। सोमवार को कॉलोनीवासियों ने जन संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार नारेबाजी की और विभाग की लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी जताई।

नहर में पानी, फिर भी सूखी टंकी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नहरों में पानी आ चुका है और टैंकरों की आपूर्ति भी हो रही है, इसके बावजूद परशुराम कॉलोनी की हालत जस की तस बनी हुई है। नल सूखे पड़े हैं और लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में जब पानी जीवन की प्राथमिक आवश्यकता बन चुका है, तब प्रशासन की यह निष्क्रियता कॉलोनीवासियों के लिए किसी आपदा से कम नहीं।

शिकायतों पर सन्नाटा

कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन न तो कोई समाधान हुआ और न ही फोन उठाए गए। लोगों का कहना है कि जब भी विभाग को शिकायत दी जाती है, तब केवल आश्वासन मिलते हैं, पर ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

Advertisement

जन संघर्ष समिति भी उतरी मैदान में दी चेतावनी

जन संघर्ष समिति के जिला संयोजक ने प्रदर्शन में भाग लेते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब नहरों में पानी आ चुका है, टैंकर भरे जा रहे हैं, तब भी परशुराम कॉलोनी को पानी नहीं मिल रहा है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कॉलोनीवासियों की एक्सईएन (XEN) से बात हुई, जिन्होंने मौके पर एक कर्मचारी भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन स्थानीय निवासियों ने स्पष्ट किया कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहते हैं।