Inkhabar Haryana, Bhiwani’s Runner Brother and Sister Won Medals: हरियाणा की खेल नगरी के रूप में पहचाना जाने वाला भिवानी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह बनी है यहां के दो नन्हे धावक महज 12 वर्षीय हार्दिक और 11 वर्षीय लावण्या, जिन्होंने अपनी उम्र से कहीं बड़ी हाफ मैराथन दौड़ को न केवल पूरा किया, बल्कि शानदार समय में तय करके नए रिकॉर्ड कायम किए।
सोनीपत में किया अनोखा प्रदर्शन
हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा सोनीपत में आयोजित हाफ मैराथन में दोनों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 21.1 किलोमीटर की यह दूरी महज 1 घंटा 57 मिनट 40 सेकंड में पूरी की, जबकि लावण्या ने यही रेस 2 घंटे 33 मिनट 1 सेकंड में पूरी कर सबको चौंका दिया। इन शानदार उपलब्धियों पर दोनों धावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जब वे भिवानी लौटे, तो परिजनों ने मिठाइयां बाँटकर खुशी का इज़हार किया और खेल प्रेमियों के बीच भी हर्ष की लहर दौड़ गई।
इससे पहले भी किया है शानदार प्रदर्शन
धावकों ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में वे और भी कम समय में हाफ मैराथन पूरी कर सभी को चौंकाने का इरादा रखते हैं। उनके पिता राजेश तंवर ने बताया कि बच्चों की मेहनत और समर्पण ही इस कामयाबी की असली कुंजी है। यह पहला मौका नहीं है जब हार्दिक और लावण्या ने रिकॉर्ड बनाए हैं। इससे पहले भी दोनों ने हाफ मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। उसके बाद रेवाड़ी में आयोजित एक अन्य मैराथन में हिस्सा लेकर उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।