होम / Biogas From Stubble: पराली से बनेगी बायोगैस, प्लांट शुरू होने की तैयारी

Biogas From Stubble: पराली से बनेगी बायोगैस, प्लांट शुरू होने की तैयारी

• LAST UPDATED : October 26, 2024

Biogas From Stubble: हरियाणा में अंबाला सिटी के बड़ौला गांव में पराली से बायोगैस बनाने के लिए एक नया प्लांट जल्द शुरू होने वाला है। इस प्लांट में पराली से बायो सीएनजी बनाई जाएगी, जो गाड़ियों और घरेलू उपयोग में आएगी। इसके अलावा, पराली के वेस्ट से बॉयोमॉस पैलेट भी तैयार किए जाएंगे, जिन्हें इंडस्ट्री में बॉयलर जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके वेस्ट मटेरियल को बिजली उत्पादन के लिए भी सप्लाई किया जाएगा।

लागत करीब 60-70 करोड़ रुपए

इस परियोजना को कैम एनर्जी बायोफ्यूल्स कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, और इसकी लागत करीब 60-70 करोड़ रुपए तक है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि इस प्लांट में आगामी दो महीनों में बायोगैस का उत्पादन शुरू हो जाएगा। प्लांट में प्रतिदिन 15 टन गैस और 80 टन बॉयोमॉस पैलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस साल पराली प्रबंधन में खासा ध्यान

पराली के स्टॉक के लिए तीन जगहों का चयन किया गया है। बड़ौला, कोंकपुर, और जैनपुरा में इस बार पराली का बड़े पैमाने पर स्टॉक किया जा रहा है। कोंकपुर में 14 एकड़ और जैनपुरा में 10 एकड़ जमीन पर पराली का भंडारण किया गया है। इस वर्ष पराली प्रबंधन में खासा ध्यान दिया जा रहा है और कई लोग किसानों से टाइअप करके पराली की व्यवस्था कर रहे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिससे किसानों में जागरूकता बढ़ रही है।

Poisonous Fumes: प्रशासन नहीं दे रहा कूड़े पर ध्यान, आग लगाने के कारण हवा हुई जहरीली

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox