Inkhabar Haryana, Biplab Kumar Deb: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब देब रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 15 स्थित अटल कमल बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के आम बजट की जमकर तारीफ की और दिल्ली हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।
पूरे मामले की जांच की जाएगी- देब
उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस पूरे मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित की गई है, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
आम बजट को लेकर देब ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। खासतौर पर 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स में छूट देकर सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। बजट को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर उन्होंने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की विडंबना है कि विपक्ष बिना अध्ययन किए सरकार की नीतियों की आलोचना करने लगता है। विपक्ष को गंभीरता से बजट का अध्ययन करने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
डिजिटलीकरण पर भारत की मजबूत स्थिति
बिप्लब देब ने भारत में बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि आज भारत में 48% लेनदेन डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं, जिससे देश इस मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और जीडीपी में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
हरियाणा के नगर निगम चुनावों पर बीजेपी का फोकस
हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर बिप्लब देब ने भरोसा जताया कि बीजेपी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में डटी हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं और जनता का समर्थन हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।