Inkhabar Haryana, Brothers drown in canal in Karnal: करनाल जिले के मुनक क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बड़ी मंगलपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाई मुकुल और विशाल मुनक नहर में डूब गए। यह हादसा उस समय हुआ जब छोटा भाई मुकुल अचानक नहर में कूद गया और उसे बचाने के प्रयास में बड़ा भाई विशाल भी नहर में छलांग लगा बैठा। दुर्भाग्यवश, दोनों भाई गहराई और तेज बहाव के कारण डूब गए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घटना की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मुनक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि दो युवक नहर में डूब गए हैं। इसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम रात में ही सर्च ऑपरेशन में जुट गई थी और आज भी एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम भी सक्रिय रूप से लगी हुई है। स्थानीय गोताखोरों की सहायता से पूरे नहर क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना के कारणों पर बना हुआ है रहस्य
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले मुकुल ने नहर में छलांग लगाई। जैसे ही बड़ा भाई विशाल ने उसे डूबते देखा, वह उसे बचाने के लिए पीछे कूद गया। लेकिन पानी की तेज धारा और गहराई के कारण दोनों ही बाहर नहीं निकल सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मुकुल ने नहर में छलांग क्यों लगाई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने परिजनों से बातचीत की है, पर अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। परिवार का भी कहना है कि दोनों भाई सामान्य स्थिति में घर से निकले थे।
स्थानीय लोगों में शोक की लहर
यह हादसा सुनकर स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। गांव बड़ी मंगलपुर में शोक का माहौल है। लोग लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और दोनों भाइयों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। परिवार के बयान और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पूरी स्थिति को समझने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी।