वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में गठित बजट और कमेटी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि नोडल अधिकारियों और विभागीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सभी सवालों के उत्तर समय पर तैयार किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि रिपोर्ट में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान निर्धारित समय सीमा में हो।
साथ ही, मानिटरिंग कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित करे। इन बैठकों का उद्देश्य प्रगति की समीक्षा करना और कैग की आपत्तियों पर काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।