Advertisement
Advertisement
होम / Chairperson Renu Bhatia: जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को मोबाइल के नुकसान से करवाया अवगत, शिक्षा पर दे ध्यान

Chairperson Renu Bhatia: जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को मोबाइल के नुकसान से करवाया अवगत, शिक्षा पर दे ध्यान

BY: • LAST UPDATED : November 6, 2024

संबंधित खबरें

Chairperson Renu Bhatia: हरियाणा के चरखी दादरी के जनता कॉलेज में बुधवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को मोबाइल और क्षणिक संबंधों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण अपने लक्ष्यों से भटक रही है, जिससे उनके जीवन और करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

मोबाइल और प्रेम संबंधों में समय न करे बर्बाद

रेणु भाटिया ने विद्यार्थियों को अपने उद्देश्य और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अस्थायी प्रेम संबंधों में उलझने के बजाय अपने करियर को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उनका मानना है कि मोबाइल और प्रेम संबंधों में समय बर्बाद करने से युवा अपने सपनों से दूर हो जाते हैं।

एसपी सुमित कुमार के शोषण मामले का भी किया जिक्र

कार्यक्रम में रेणु भाटिया ने जींद एसपी सुमित कुमार के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर जींद एसपी का तबादला अंबाला करवाया गया है। उन्होंने साफ किया कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी पर सख्त कार्रवाई होगी, और अगर शिकायत झूठी पाई गई, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

लड़कों को भी महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का आह्वान

उन्होंने छात्राओं को सचेत रहने और किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार होने पर बेझिझक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। रेणु भाटिया ने लड़कों को भी महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का आह्वान किया। अंत में, उन्होंने कहा कि मोबाइल और अस्थायी संबंध युवाओं के जीवन को नकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया।

Haryana Assembly: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा, पांच अध्यादेशों पर चर्चा

Advertisement

लेटेस्ट खबरें