Inkhabar Haryana, Chandigarh Covid-19 Death: चंडीगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर सतर्क कर दिया है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और लुधियाना में काम करता था।
मरीज को सांस की समस्या के बाद कराया गया था भर्ती
करीब चार दिन पहले मरीज को सांस लेने में गंभीर दिक्कतें होने लगीं, जिसके चलते उसे लुधियाना से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने कोविड-19 जांच कराई। मंगलवार को आई रिपोर्ट में मरीज को कोविड पॉजिटिव पाया गया, जिसके तुरंत बाद उसे आइसोलेट कर विशेष निगरानी में रखा गया।
कोविड की पुष्टि के अगले ही दिन मौत
कोविड-19 की पुष्टि के बाद डॉक्टरों ने मरीज को हर संभव उपचार देना शुरू किया, लेकिन गंभीर लक्षणों के कारण मरीज को बचाया नहीं जा सका। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जीएमसीएच-32 के निदेशक डॉ. ए.के. अत्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज की हालत अत्यधिक नाजुक थी और सभी प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
अस्पताल ने तैयार किया विशेष आइसोलेशन वार्ड
कोविड मामलों में संभावित वृद्धि को देखते हुए जीएमसीएच-32 ने पहले ही 10 से 12 बिस्तरों की विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार कर ली थी। मरीज की स्थिति बिगड़ने पर उसे उसी यूनिट में शिफ्ट किया गया था। यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब शहर और आसपास के क्षेत्रों में कोविड-19 के नए मामलों को लेकर चिंता फिर से उभर रही है। इससे पहले 23 मई को मोहाली में हरियाणा के यमुनानगर से आई 51 वर्षीय महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वह पंजाब में एक धार्मिक समागम में शामिल हुई थी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अपील
पीजीआई की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. पीवीएम लक्ष्मी ने कहा कि कोविड की अनिश्चित प्रकृति को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जांच कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जागरूकता और सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।