Advertisement
Advertisement
होम / Chandigarh News: “चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है”- डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव

Chandigarh News: “चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है”- डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2025
Inkhabar Haryana, Chandigarh News: चंडीगढ़ में होने वाले मेयर चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव 30 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा और इसे पूरी तरह से CCTV निगरानी में संपन्न करवाया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था

चंडीगढ़ प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने बताया कि:

  • 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जो चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
  • पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
  • चुनाव को CCTV कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा।
  • हाउस की बिल्डिंग में बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।
  • आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
  • मतदान बैलट पेपर के माध्यम से ही संपन्न करवाया जाएगा।

प्रशासन की तैयारी और निष्पक्षता की गारंटी

डिप्टी कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है। बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

Poison in Yamuna: विपुल गोयल बोले- “अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा सरकार FIR दर्ज करवाएगी”