Advertisement
Advertisement
होम / Chandigarh News: अलग हाईकोर्ट की बाट जोह रहे हरियाणा को लगा बड़ा झटका, पंजाब ने जताई असहमति

Chandigarh News: अलग हाईकोर्ट की बाट जोह रहे हरियाणा को लगा बड़ा झटका, पंजाब ने जताई असहमति

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024
Inkhabar Haryana, Chandigarh News: हरियाणा लंबे समय से अपना अलग हाईकोर्ट बनाने की उम्मीद कर रहा है, को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अलगाव के मुद्दे पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है।

हरियाणा की मांग

हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपना अलग हाईकोर्ट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस पर पंजाब सरकार ने पूरी तरह से असहमति जताई। यह असहमति उस समय और स्पष्ट हो गई जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की फुल कोर्ट बैठक में भी इस विषय पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई।

क्या है फुल कोर्ट बैठक?

हाईकोर्ट की फुल कोर्ट बैठक में सभी न्यायमूर्ति (जज) शामिल होते हैं और किसी भी बड़े मुद्दे पर विचार-विमर्श करके निर्णय लेते हैं। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि हरियाणा का अलग हाईकोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर न्यायपालिका से राय लेना जरूरी था। हालांकि, इस बार की बैठक में इस मुद्दे पर कोई ठोस राय सामने नहीं आ पाई।

Advertisement

पंजाब की असहमति

हरियाणा सरकार का तर्क है कि एक अलग हाईकोर्ट राज्य की न्याय व्यवस्था को और मजबूत करेगा तथा न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाएगा। दूसरी ओर, पंजाब सरकार का मानना है कि साझा हाईकोर्ट व्यवस्था जारी रहनी चाहिए क्योंकि इससे प्रशासनिक और न्यायिक संतुलन बना हुआ है।

प्रस्ताव का भविष्य

इस प्रस्ताव के अस्वीकार होने और फुल कोर्ट में कोई निर्णय न निकलने से यह मुद्दा फिलहाल टल गया है। हरियाणा के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह मुद्दा लंबे समय से राज्य की प्राथमिकताओं में रहा है। अब यह देखना होगा कि हरियाणा सरकार इसे लेकर क्या अगला कदम उठाती है।

Patwari Training: नए साल पर शुरु होगी पटवारियों की ट्रेनिंग