होम / Chandigarh News: कश्मीरी विद्यार्थियों ने हरियाणा विधानसभा का किया अवलोकन 

Chandigarh News: कश्मीरी विद्यार्थियों ने हरियाणा विधानसभा का किया अवलोकन 

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2024

Inkhabar Haryana, Chandigarh News: हरियाणा दर्शन अध्ययन यात्रा के तहत हरियाणा विधानसभा परिसर का दौरा करने आए कश्मीरी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दल में कुल 60 छात्र शामिल थे, जो मीडिया छात्र एसोसिएशन और पंचनद शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस यात्रा पर निकले हैं।

हरविन्द्र कल्याण ने विद्यार्थियों का अभिनंदन

बता दें कि, यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हरियाणा की विधायी प्रक्रियाओं और सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराना था। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष, हरविन्द्र कल्याण, ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें विधान सभा के कामकाज की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों से उनकी राजनीतिक अभिरुचियों और करियर से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की, जिससे छात्रों को नीति निर्माण और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की बेहतर समझ मिली।

कश्मीरी छात्रों ने जाहिर की अपनी खुशी

छात्रों ने हरियाणा विधानसभा के सदन और वहां की कार्यप्रणाली को करीब से देखने का अवसर पाकर खुशी जाहिर की। विधान सभा परिसर की भव्यता और कार्यशैली ने छात्रों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। यह यात्रा हरियाणा और कश्मीर के छात्रों के बीच संवाद और सांस्कृतिक समझ को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है।