होम / Chandigarh News: चंडीगढ़ में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का शेड्यूल जारी

Chandigarh News: चंडीगढ़ में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का शेड्यूल जारी

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024

Inkhabar Haryana, Chandigarh News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रथम आम चुनाव का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। चुनावों के लिए 40 वार्डों में मतदान 19 जनवरी 2025 को होगा। इस ऐतिहासिक चुनाव में सिख समुदाय के धार्मिक और सामाजिक मामलों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।

चुनाव  प्रक्रिया की दी जानकारी

गुरुद्वारा चुनावों के आयुक्त, जस्टिस एच.एस भल्ला ने चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन आमंत्रित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी 18 दिसंबर 2024 को सूचना प्रकाशित करेंगे। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक चलेगी। 30 दिसंबर 2024 को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 2 जनवरी 2025 तक दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस भी ले सकेंगे।

मतदान के दिन ही होगी वोटों की गिनती

बता दें कि, नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद, उसी दिन शाम 3 बजे से प्रतीक चिह्न (सिंबल) उम्मीदवारों को आवंटित किए जाएंगे। चुनाव का दिन, 19 जनवरी 2025, रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान के तुरंत बाद, वोटों की गिनती उसी दिन बूथ पर की जाएगी।