Advertisement
Advertisement
होम / Charkhi Dadri News: दादरी में वार्षिक बजट की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने चेयरमैन पर लगाए ये गंभीर आरोप

Charkhi Dadri News: दादरी में वार्षिक बजट की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने चेयरमैन पर लगाए ये गंभीर आरोप

BY: • LAST UPDATED : February 21, 2025
Inkhabar Haryana, Charkhi Dadri News: चरखी-दादरी में शुक्रवार को नगर परिषद की वार्षिक बजट बैठक भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक के दौरान पार्षदों ने चेयरमैन बक्शीराम सैनी पर बजट में हेराफेरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। इस विवाद के कारण 20 मिनट तक बैठक में अव्यवस्था बनी रही, जिसके बाद कुछ पार्षदों ने विरोध स्वरूप बैठक का बहिष्कार कर दिया।

बैठक में भ्रष्टाचार के आरोप और हंगामा

नगर परिषद की बैठक में 21 वार्डों के पार्षद मौजूद थे, जिनमें से 13 पार्षद बैठक में रखे गए एजेंडे से असंतुष्ट नजर आए। इन पार्षदों ने नगर में किए गए विकास कार्यों के खर्च का पूरा विवरण न मिलने पर पारदर्शिता पर सवाल उठाए और कार्यों में धांधली व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा अचानक बैठक बुलाना पार्षदों के साथ भद्दा मजाक है और यह बैठक सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए रखी गई थी।

जब बैठक के अंत में अकाउंटेंट ने रजिस्टर में बैठक रद्द करने के लिए नोट दर्ज करने की कोशिश की, तो वार्ड एक के पार्षद ने आक्रोशित होकर उनके हाथ से पेन छीन लिया और चेतावनी देते हुए कहा कि बैठक पूरी तरह चली है, इसलिए इसमें 13 पार्षदों के विरोध को दर्ज किया जाए। अकाउंटेंट ने जब विरोध दर्ज किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Advertisement

पार्षदों ने दी चेतावनी

बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर परिषद के अधिकारियों और चेयरमैन को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएं और किसी तरह का भेदभाव न किया जाए। पार्षदों का कहना था कि बिना स्पष्ट दस्तावेजों के उन्हें बजट पास करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो कि गलत है।

पार्षदों की मांग

पार्षदों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की कि:

  • भविष्य में बजट बैठक से पहले सभी पार्षदों को पूरी जानकारी दी जाए।
  • विकास कार्यों का पूरा खर्च और दस्तावेज पारदर्शिता के साथ पेश किए जाएं।
  • नगर परिषद में सभी वार्डों के साथ समान व्यवहार किया जाए और कोई पक्षपात न हो।

नगर परिषद की सफाई

चेयरमैन बक्शीराम सैनी और नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि बजट की पूरी जानकारी पार्षदों के साथ साझा की गई थी, लेकिन कुछ पार्षद राजनीति के कारण बेवजह हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी विकास कार्यों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा।

 

Karnal News: करनाल टोल टैक्स पर गुंडागर्दी, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें क्या हैं पूरा मामला

 

Advertisement