Advertisement
Advertisement
होम / Charkhi Dadri News: ऑनलाइन वेबसाइट से इस चीज की गई गुप्त खरीदारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा खेल, जानें पूरा मामला

Charkhi Dadri News: ऑनलाइन वेबसाइट से इस चीज की गई गुप्त खरीदारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा खेल, जानें पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2025
Inkhabar Haryana, Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में अवैध रूप से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट की ऑनलाइन बिक्री को लेकर चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी (DCO) तरुण कुमार ने ऑनलाइन वेबसाइट से खुद ही एमटीपी किट का ऑर्डर देकर उसकी डिलीवरी ली। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा, जहां से दो एमटीपी किट बरामद हुईं।

क्या हैं पूरा मामला?

स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि MTP किट्स अवैध रूप से ऑनलाइन बेची जा रही हैं। इस मामले की तह तक जाने के लिए डीसीओ तरुण कुमार ने खुद एक वेबसाइट से किट का ऑर्डर दिया। बिना किसी डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के ही यह किट डिलीवर कर दी गई। जब यह पुष्टि हो गई कि वेबसाइट अवैध रूप से एमटीपी किट बेच रही है, तो स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत दादरी सिटी पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद चरखी दादरी के गांव भागवी में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई, जहां से दो एमटीपी किट बरामद हुईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

MTP किट बेचना कानूनी अपराध- डॉक्टर

MTP  किट का उपयोग गर्भपात के लिए किया जाता है और इसे बेचने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। यह किट केवल गाइनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की लिखित पर्ची पर ही बेची जा सकती है। लेकिन आरोपी इसे बिना किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के ऑनलाइन बेच रहा था, जो कानून का उल्लंघन है।

Advertisement

सीएमओ डॉ. नरेश ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि MTP  किट ऑनलाइन अवैध रूप से बेची जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही ऑनलाइन वेबसाइट के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आगे की कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के संज्ञान में लाया है। अब ऑनलाइन वेबसाइट के खिलाफ MTP एक्ट और बीएनएस के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिले के अन्य मेडिकल स्टोर्स पर भी नजर रखी जा रही है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।