Cleanliness campaign: हरियाणा के अंबाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान पर आधारित स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का आयोजन रेलवे में करने की तैयारी। ये दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर मनाया जाएगा। मंगलवार को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर इस अभियान के अधीन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाते हुए की गई। कार्यक्रम के बीच, उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, अधीक्षक राम चांदना, हरिंदर सिंह, सीएचआई प्रदीप शर्मा, सीएमआई प्रवेश वालिया और रजत आदि मौजूद थे। उन्होंने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी अपने कार्यालयों, घरों और आस-पास को साफ़ रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए उत्साहि करेंगे।
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, सभी ने शपथ ली कि , उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं बल्कि विकसित और स्वच्छ देश की भी कल्पना की थी। गांधी ने भारत माँ को गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाया था, अब हमारा फर्ज है की भारत माता को गंदगी से दूर करे और उनकी सेवा में लगे। हम सभी शपथ लेते हैं कि खुद साफ़ सफाई रखेंगे और बाकि सब को भी सफाई के प्रति प्रेरित करेंगे। हम न खुद गंदगी करेंगे और न और को करने देंगे।17 सितंबर से चलने वाला स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान दो अक्टूबर को इसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा।
Haryana Weather Update: अभी बना रहेगा बारिश का मौसम, आने वाले कुछ दिनों में बदलाव की संभावना