Advertisement
Advertisement
होम / CM Flying raid in Hansi: हांसी में हेल्थ सप्लीमेंट शोरूम पर छापा, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड प्रोडक्ट जब्त

CM Flying raid in Hansi: हांसी में हेल्थ सप्लीमेंट शोरूम पर छापा, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड प्रोडक्ट जब्त

BY: • LAST UPDATED : June 18, 2025
Inkhabar Haryana, CM Flying raid in Hansi: उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को हांसी शहर में एक हेल्थ न्यूट्रीशन सप्लीमेंट शोरूम पर बड़ी कार्रवाई की। पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित अहलावत स्पोर्ट्स जिम एंड न्यूट्रीशन सप्लीमेंट शोरूम पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट वाले हेल्थ सप्लीमेंट्स जब्त किए गए।

शिकायत के बाद हुई छापेमारी

इस संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार की इंचार्ज उप-निरीक्षक सुनैना रानी और सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने किया। टीम के साथ फूड सेफ्टी ऑफिसर पवन चहल और डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार भी मौजूद रहे। फूड सेफ्टी ऑफिसर पवन चहल ने जानकारी दी कि विभाग को इस शोरूम में बेचे जा रहे न्यूट्रीशन सप्लीमेंट्स की गुणवत्ता और वैधता को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की पुष्टि के लिए निरीक्षण किया गया, जिसमें गंभीर खामियां पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान टीम को शोरूम में भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट के हेल्थ सप्लीमेंट्स मिले, जिनका कुल वजन करीब 43.5 किलोग्राम था। ये सभी उत्पाद तत्काल जब्त कर लिए गए और बाद में नियमानुसार नष्ट करवाए गए।

बिना लाइसेंस चला रहा था शोरूम

सबसे गंभीर बात यह रही कि शोरूम मालिक वैध फूड सेफ्टी लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। टीम द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शोरूम बिना कानूनी मंजूरी के चलाया जा रहा था।

Advertisement

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि एक्सपायरी हेल्थ सप्लीमेंट्स का सेवन उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। इस कारण सभी उत्पादों के सैंपल एकत्र कर लिए गए हैं और उन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शोरूम संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन सख्त, आगे भी होंगे निरीक्षण

सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज उप-निरीक्षक सुनैना रानी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेंगी। बिना लाइसेंस, घटिया क्वालिटी और एक्सपायर्ड उत्पादों की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता है कि बाजार में केवल गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित उत्पाद ही उपभोक्ताओं तक पहुंचे।