Inkhabar Haryana, CM Flying Raid in Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव सेहलग में सोमवार देर शाम एक बड़े गोदाम पर की गई छापेमारी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते, जीएसटी विभाग और मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने 2826 क्विंटल अवैध सरसों जब्त की। ये सरसों राजस्थान से लाकर हरियाणा के किसानों के टोकन पर मंडियों में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी थी।
खुफिया सूचना के बाद हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को गुप्तचर विभाग से सूचना मिली थी कि गांव सेहलग में एक बड़े गोदाम में सरसों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना पर तुरंत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री उड़न दस्ते से निरीक्षक राजेश, जीएसटी नारनौल से अधिकारी विक्रांत कुमार और मार्केट कमेटी कनीना से सचिव विजय कुमार शामिल हुए। प्रशासनिक निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर बिजली विभाग नारनौल के एसडीओ अश्वनी को नियुक्त किया गया।
छापेमारी के दौरान मिला अवैध भंडारण
टीम ने सोमवार शाम सेहलग-बाघोत रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां भारी मात्रा में सरसों का स्टॉक मिला, जिसका रिकॉर्ड और वैधता का कोई ठोस दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। जब्ती के समय सरसों की मात्रा 2826 क्विंटल पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह सरसों राजस्थान से कम दामों पर खरीदकर हरियाणा लाया गया था। इसके बाद किसानों के नाम पर टोकन लेकर उसे स्थानीय मंडियों में MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर बेचने की योजना थी।
लगाया गया जुर्माना
गोदाम मालिक राजेंद्र पर जीएसटी टीम ने लगभग 16 लाख 81 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं मार्केट कमेटी की ओर से ढाई लाख रुपये की मार्केट फीस के रूप में पेनल्टी लगाई गई। कुल मिलाकर करीब 19 लाख 33 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है।