Inkhabar Haryana, CM Flying Raid in Mahendragarh Hospital: हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज महेंद्रगढ़ जिले के डोहर कला गांव में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुप्तचर विभाग और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने एक अवैध अस्पताल पर छापा मारकर वहां हो रहे स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया।
अस्पताल के नहीं थे कोई वैध दस्तावेज
इस छापेमारी का नेतृत्व निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने किया, जबकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में बिजली विभाग से एसडीओ वीर सिंह, स्वास्थ्य विभाग नारनौल से डॉक्टर पवन छिल्लर और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान गांव नांगल कालिया निवासी सोनू यादव को मरीजों का इलाज करते और दवाइयां देते हुए पकड़ा गया। जब टीम ने सोनू यादव से अस्पताल के पंजीकरण दस्तावेज़ और उसकी चिकित्सकीय योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र दिखाने को कहा, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में सामने आया कि न तो अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही आरोपी के पास कोई मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा मौजूद है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर खड़े हुए गंभीर सवाल
इस खुलासे ने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक बिना डिग्री वाला व्यक्ति वर्षों से मरीजों का इलाज कर रहा था, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना सदर नारनौल की पुलिस ने आरोपी सोनू यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से इस अवैध अस्पताल को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े और स्वास्थ्य से जुड़ी लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई आने वाले दिनों में ऐसे अन्य अवैध संस्थानों के खिलाफ कड़ा संदेश है कि आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर अब कानून का शिकंजा कसने वाला है।