Inkhabar Haryana, CM Flying raid in Sirsa: हरियाणा के सिरसा जिले में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड और कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी में एक बड़ी अनियमितता सामने आई है। यह छापेमारी जिले की नामी लिबान फर्टिलाइज़र फैक्ट्री पर की गई, जहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट का फर्टिलाइज़र बरामद हुआ। जांच में यह भी पाया गया कि फैक्ट्री में ऐसे उत्पाद भी मौजूद थे जिन पर न तो कोई लेबल था और न ही आवश्यक मार्किंग।
कार्रवाई की पूरी पड़ताल
दो दिन पहले, सीएम फ्लाइंग की टीम जिसका नेतृत्व इंचार्ज सुनैना कर रही थीं ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सिरसा स्थित लिबान फर्टिलाइज़र फैक्ट्री पर औचक छापेमारी की। इस दौरान टीम को कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। फैक्ट्री से कुल 7 सैंपल लिए गए और लगभग 4000 क्विंटल एक्सपायरी खाद बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही कृषि विभाग ने जब्त कर लिया।
पहले भी सामने आ चुकी हैं गड़बड़ियां
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस फैक्ट्री पर सवाल उठे हों। पहले भी इसके उत्पादों के सैंपल जांच में फेल हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुराने रिकॉर्ड और वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर जांच को और तेज किया गया है। इस बार बड़ी मात्रा में न केवल एक्सपायरी फर्टिलाइज़र पाया गया, बल्कि बिना लेबल और मार्किंग वाले कई उर्वरक उत्पाद भी फैक्ट्री में मौजूद थे, जो सीधे तौर पर कृषि विभाग के नियमों का उल्लंघन है।
मालिक पर FIR
सीएम फ्लाइंग की रिपोर्ट और कृषि विभाग की तफ्तीश के आधार पर फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफतीश में जुटी है और जरूरी दस्तावेज व सबूत जुटाए जा रहे हैं।