Advertisement
Advertisement
होम / CM Flying Raid on Fake Hospital in Mahendragarh: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी अस्पताल पर छापा, बिना डिग्री मरीजों का इलाज करता मिला डॉक्टर

CM Flying Raid on Fake Hospital in Mahendragarh: हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, फर्जी अस्पताल पर छापा, बिना डिग्री मरीजों का इलाज करता मिला डॉक्टर

BY: • LAST UPDATED : July 12, 2025
Inkhabar Haryana, CM Flying Raid on Fake Hospital in Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धौलेड़ा गांव में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक फर्जी निजी अस्पताल का भंडाफोड़ कर सनसनी फैला दी है। गांव के बीचों-बीच चल रहे इस कथित अस्पताल में न तो कोई वैध रजिस्ट्रेशन था और न ही डॉक्टर के पास किसी तरह की मान्यता प्राप्त डिग्री। बिना लाइसेंस और योग्यताओं के मरीजों का इलाज करना, सीधे तौर पर कानून और जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जिसे प्रशासन ने समय रहते पकड़ लिया।

संयुक्त टीम ने की छापेमारी

यह छापा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी, नारनौल खुफिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और ड्यूटी मजिस्ट्रेट ज्ञानवीर सिंह (मैनेजर, HSIIDC) की संयुक्त टीम द्वारा मारा गया। निरीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में गांव धौलेड़ा स्थित इस अस्पताल पर कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पवन छिल्लर (नारनौल) और डॉ. ललित मोहन (आयुर्वेद अधिकारी) भी टीम के साथ मौजूद थे।

बिना रजिस्ट्रेशन, बिना डिग्री

छापेमारी के दौरान अस्पताल में श्रवण कुमार, निवासी कैमला, को मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। जब टीम ने उससे अस्पताल से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पूछताछ में उसने खुद को आयुर्वेद का डॉक्टर बताया, लेकिन मौके पर एलोपैथिक दवाएं और इलाज करते हुए पकड़ा गया, जो कि कानूनन प्रतिबंधित है।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर दर्ज होगा केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने थाना निजामपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है। निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पिछले कुछ समय से जिले में फर्जी डॉक्टरों और बिना डिग्री चल रहे क्लीनिकों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले समय में भी ऐसे जांच अभियान पूरे जिले में जारी रहेंगे।