




Inkhabar Haryana, CM Flying Raid on Gambling in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में बुधवार रात सीएम फ्लाइंग और जिला पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में जुए के एक बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस गुप्त जुए के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 53 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 12 लाख रुपए से अधिक नकदी, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन, गाड़ियों की चाबियां और जुए का सामान (ताश, सिक्के, डाइस) बरामद किया गया।
यह कार्रवाई घरौंडा की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक मकान में रात के समय की गई। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि इस घर में नियमित रूप से दिन-रात जुए का अड्डा चलता है, जहां हरियाणा के विभिन्न जिलों से लोग आकर जुआ खेलते हैं। सूचना की पुष्टि होते ही सीएम फ्लाइंग, सीआईडी और घरौंडा थाना पुलिस की टीम ने एक योजना बनाकर छापेमारी की।
छापे के वक्त घर के अंदर एक बड़े कमरे में 53 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। मौके से 12 लाख से अधिक की नगदी, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन, कई गाड़ियों की चाबियां, ताश के पत्ते, सिक्के, और डाइस जब्त किए गए। जांच में सामने आया कि जुआ खेलने के लिए यह मकान एक सुरक्षित जगह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां न केवल खेलने की जगह थी, बल्कि खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था मौजूद थी।




