Advertisement
Advertisement
होम / CM Flying Raid on Gambling in Karnal: हरियाणा में जुए के अड्डों पर सीएम फ्लांइग का तगड़ा एक्शन, 53 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान हुआ जब्त

CM Flying Raid on Gambling in Karnal: हरियाणा में जुए के अड्डों पर सीएम फ्लांइग का तगड़ा एक्शन, 53 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान हुआ जब्त

BY: • LAST UPDATED : July 3, 2025

Inkhabar Haryana, CM Flying Raid on Gambling in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में बुधवार रात सीएम फ्लाइंग और जिला पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में जुए के एक बड़े अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस गुप्त जुए के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 53 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 12 लाख रुपए से अधिक नकदी, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन, गाड़ियों की चाबियां और जुए का सामान (ताश, सिक्के, डाइस) बरामद किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुआ छापा

यह कार्रवाई घरौंडा की दुर्गा कॉलोनी में स्थित एक मकान में रात के समय की गई। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि इस घर में नियमित रूप से दिन-रात जुए का अड्डा चलता है, जहां हरियाणा के विभिन्न जिलों से लोग आकर जुआ खेलते हैं। सूचना की पुष्टि होते ही सीएम फ्लाइंग, सीआईडी और घरौंडा थाना पुलिस की टीम ने एक योजना बनाकर छापेमारी की।

भारी मात्रा में सामान जब्त

छापे के वक्त घर के अंदर एक बड़े कमरे में 53 लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। मौके से 12 लाख से अधिक की नगदी, 40 से ज्यादा मोबाइल फोन, कई गाड़ियों की चाबियां, ताश के पत्ते, सिक्के, और डाइस जब्त किए गए। जांच में सामने आया कि जुआ खेलने के लिए यह मकान एक सुरक्षित जगह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां न केवल खेलने की जगह थी, बल्कि खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था मौजूद थी।

Advertisement

रोजाना 50,000 की वसूली होती थी ‘सुरक्षा शुल्क’

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने बताया कि इस जुए के अड्डे के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था। एक व्यक्ति जो इस पूरे रैकेट का सरगना बताया जा रहा है, वह रोजाना 50,000 रुपए वसूलता था ताकि जुआरी निश्चिंत होकर खेल सकें और कोई कार्रवाई न हो। अब उस व्यक्ति की तलाश भी शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए सभी 53 आरोपियों को पुलिस ने आज स्थानीय अदालत में पेश किया। मामले की जांच घरौंडा पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क की भी जांच की जाएगी।