Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini: डोंकी सिस्टम पर सीएम नायब सैनी की युवाओं से अपील, कहा- “अवैध तरीके से विदेश…” 

CM Nayab Saini: डोंकी सिस्टम पर सीएम नायब सैनी की युवाओं से अपील, कहा- “अवैध तरीके से विदेश…” 

BY: • LAST UPDATED : February 19, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने डोंकी सिस्टम के माध्यम से विदेश जाने के मामलों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवैध तरीके से विदेश न जाएं, क्योंकि इससे परिवारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सरकार के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बन जाता है।

हरियाणा सरकार ने विदेशी सहयोग डेस्क स्थापित किया- सैनी

सरकार की ओर से विदेशी सहयोग डेस्क CM सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक विदेशी सहयोग डेस्क स्थापित किया है, जिसके माध्यम से युवाओं को सुरक्षित और कानूनी रूप से विदेश भेजा जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की इस पहल के तहत केवल टिकट का खर्चा युवाओं को उठाना पड़ता है, बाकी की प्रक्रिया सरकार के मार्गदर्शन में होती है।

सुरक्षा व्यवस्था पर भी दिया जवाब डोंकी सिस्टम के मुद्दे पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिन बसों में पुलिस और सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर जाते हैं, वह बेस सरकार की ओर से पहले ही भेजी गई थीं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यदि किसी को यह नजर नहीं आया तो वे चश्मे का उपयोग करें।

Advertisement

सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर साधा निशाना मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपने हित में काम करती है, जनता के लिए नहीं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीति के कारण ही पार्टी के कई नेता उसे छोड़ चुके हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके लिए दरवाजे अब भी खुले हैं, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय पार्टी का होगा।