Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini on Global City: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी हरियाणा दौरे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के दौरे पर आएंगे और इस अवसर पर राज्य को कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के ग्लोबल सिटी के ऊपर भी बात की है।
हिसार एयरपोर्ट से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बल
हिसार में महाराज अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट की शुरुआत से न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान के लोगों को भी हवाई यात्रा की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने इसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
यह शहर बनेगा हरियाणा का अगला इंटरनेशनल हब
CM ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम को ग्लोबल सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस होगी। इस सिटी का पहला चरण 587 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग 940 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। इस परियोजना से 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना जताई गई है। इससे लगभग 16 लाख लोग प्रभावित होंगे और 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। सिटी में 10.5 किलोमीटर लंबा यूटिलिटी सिस्टम होगा और पानी की आपूर्ति के लिए सात दिन का बैकअप सिस्टम तैयार किया जाएगा। सिटी को सभी प्रमुख राजमार्गों से जोड़ा जाएगा और 125 एकड़ क्षेत्र में हरियाली सुनिश्चित की जाएगी।
निवेशकों को मिलेगा पूरा सहयोग
CM ने निवेश को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अगर कोई निवेशक हरियाणा में किसी भी आईएमटी (Integrated Manufacturing Township) में निवेश करता है, तो उसे 14 दिनों के भीतर सभी एनओसी (No Objection Certificate) उपलब्ध करवा दी जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी निवेशक को एनओसी के लिए दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही खरखौदा में निवेशकों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने यह जानकारी भी दी गई कि लोढ़ा ग्रुप, डीएलएफ, अडानी, एलडीको और जेएलएल जैसे बड़े ग्रुप्स ने ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है और सरकार को अपने सुझाव दिए हैं।