Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी सरकार की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने दादूपुर-नलवी परियोजना, विपक्ष के आरोपों, महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं, नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों और सरकार के विकास एजेंडे पर खुलकर बात की। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो वे पुराने मामलों को हवा देने लगते हैं।
CM सैनी ने दादूपुर-नलवी नहर परियोजना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस मुद्दे का गहराई से अध्ययन किया है और अदालत के फैसले को ध्यान में रखते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि 76 पन्नों के फैसले में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि इस परियोजना को दोबारा शुरू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब भूमि अधिग्रहण किया गया था, तब स्थानीय किसानों के विरोध के कारण 1227 एकड़ भूमि अधिग्रहण नहीं की जा सकी और केवल 830 एकड़ भूमि ही अधिग्रहित हुई। इसके अलावा, प्रति एकड़ मुआवजे में वृद्धि होने के कारण 6 करोड़ रुपये प्रति एकड़ का भार सरकार पर आ रहा था। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बिना तथ्यों को समझे मुद्दों को हवा दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 5,000 किसानों में से 1,000 किसान अपनी जमीन के बदले मिली राशि वापस कर चुके हैं, जबकि अन्य भी इसे वापस करने की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायक बीबी बतरा के बयान का जवाब देते हुए कहा कि सरकार तेज गति से काम कर रही है और बिना रुके जनता की भलाई के लिए नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार “नॉन-स्टॉप” काम करने वाली सरकार है।
महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के वादे को पूरा करने का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि साढ़े 13 लाख बीपीएल महिलाएं 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना का लाभ ले रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने 18 चुनावी वादे पूरे कर दिए हैं और 10 और वादों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
हरियाणा में नशे के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार इस समस्या को लेकर बेहद गंभीर है। राज्य में बॉर्डर पर तस्करी रोकने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, साथ ही ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ एक क्षेत्रीय समिति बनाई गई है, जिसकी नियमित बैठकें हो रही हैं। इसके अलावा, अवैध नशा व्यापार में संलिप्त लोगों पर बुलडोजर भी चलाया गया है और आगे यह अभियान और तेज किया जाएगा। सीएम ने जनता से भी अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशे की बिक्री में लिप्त है, तो उसकी जानकारी “मानस पोर्टल” पर दर्ज करें, जिससे उस पर सख्त कार्रवाई की जा सके।