Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini: गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक शुरु, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा

CM Nayab Saini: गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक शुरु, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा

BY: • LAST UPDATED : March 6, 2025

Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक PWD रेस्ट हाउस में हो रही है, जहां GMDA, नगर निगम और विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में मुख्यमंत्री गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।

विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर फोकस

बैठक के दौरान गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है, जिनमें शामिल हैं:

  • पेयजल और ड्रेनेज व्यवस्था
  • सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का कार्यान्वयन
  • शीतला माता मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य
  • सड़क और सीवर नेटवर्क का विस्तार
  • शहर में CCTV कैमरा प्रोजेक्ट की स्थिति

इसके अलावा, बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है, जो विधानसभा सचिवालय में दोपहर 3:00 बजे होगी। इस बैठक के लिए सभी दलों को सूचना भेज दी गई है। इस बैठक का उद्देश्य बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विपक्ष और सरकार के बीच संवाद स्थापित करना है।

Advertisement

 

कांग्रेस की रणनीतिक बैठकें भी जारी

हरियाणा में कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है और बजट सत्र से पहले अपनी रणनीति तय करने के लिए बैठकें कर रही है। कांग्रेस विधायकों की एक बैठक शाम 5:00 बजे कांग्रेस कार्यालय में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली में भी कांग्रेस की एक अहम बैठक होनी है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद प्रदेश के नेताओं के साथ सुबह 11:00 बजे चर्चा करेंगे। इन बैठकों में बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर मंथन किया जाएगा और सरकार को घेरने की योजना तैयार की जाएगी।

 

 

 

 

Bhiwani News: भिवानी में ठगी का दशकों पुराना तरीका नए ट्रेंड में, वकील को लगा दिया लाखों का चूना