Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini:  “हरियाणा की जनता शिव जैसी, जहर खुद पीती है अमृत दूसरों को बांटती” – नायब सैनी

CM Nayab Saini:  “हरियाणा की जनता शिव जैसी, जहर खुद पीती है अमृत दूसरों को बांटती” – नायब सैनी

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने जुलाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोग भगवान शिव की तरह हैं, जो खुद मुश्किलें सहते हैं, लेकिन दूसरों को राहत देने का काम करते हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा पर यमुना में जहरीला पानी छोड़ने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा के लोग किसी को जहर नहीं देते, बल्कि खुद कष्ट सहकर भी दूसरों की मदद करते हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जींद जिले के जुलाना कस्बे में पहुंचे नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल की सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है और कांग्रेस अभी तक चुनावी हार से उबर नहीं पाई है।

विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को नहीं आया होश

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अभी तक होश में नहीं आई है। उन्होंने कांग्रेस पर युवाओं के रोजगार में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता युवाओं को रोजगार देने की बात करते थे, लेकिन जब हमने रोजगार देना शुरू किया तो वे कोर्ट और चुनाव आयोग में जाकर अड़ंगे लगाने लगे। इसका नतीजा यह हुआ कि युवाओं की सरकारी नौकरी का रिजल्ट रुक गया। लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के इस षड्यंत्र को विफल कर दिया और भाजपा की सरकार बनी। मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले युवाओं को नौकरी दी।

Advertisement

100 दिन में पूरे किए 18 संकल्प

मुख्यमंत्री सैनी ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर किए गए कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब तक 18 संकल्प पूरे कर चुकी है, जबकि 10 और संकल्पों को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करते हैं, उन्हें जमीन की सच्चाई का अंदाजा नहीं है। भाजपा सरकार वादे पूरे कर रही है और जनता के विश्वास पर खरी उतर रही है। कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को खुली छूट दी है और अगर कोई भी गरीबों को सताएगा, तो उसका सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल की ईमानदारी की खुली पोल

दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि केजरीवाल की कथित ईमानदारी की परतें अब खुल रही हैं। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें केजरीवाल सरकार के भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार खोखली थी और केजरीवाल दिल्ली को घुन की तरह खा रहे थे। अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है।

500 रुपये में गैस सिलेंडर और मुफ्त डायलिसिस की सुविधा

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के अनुरूप कई जनहित योजनाएं लागू की हैं। किडनी मरीजों के लिए पीजीआई और सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस मुफ्त कर दी गई है। इसका पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठा रही है। हर घर हर गृहिणी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब तक 15 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दे रही है।

30-30 गज के प्लॉट और मालिकाना हक देने की योजना

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना घर के ना रहे। इसी के तहत मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा रहे हैं। अब तक 15 हजार से अधिक लोगों को प्लॉट दिए जा चुके हैं। सरकार ने लंबे समय से कास्त कर रहे किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट के आधार पर जमीन देने का फैसला किया है। पंचायती भूमि पर बने मकानों को भी 2004 के कलेक्टर रेट पर उनके नाम करने का निर्णय लिया गया है।