Advertisement
Advertisement
होम / Control Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की पहल, एंटी स्मॉग गन का ट्रायल शुरू

Control Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की पहल, एंटी स्मॉग गन का ट्रायल शुरू

BY: • LAST UPDATED : October 28, 2024

संबंधित खबरें

Control Pollution: हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर निगम ने एक नई पहल की है। शहर में चार एंटी स्मॉग गन गाड़ियों को ट्रायल के रूप में लगाया गया है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पानी का छिड़काव करेगी एंटी स्मॉग गन गाड़ियां

एंटी स्मॉग गन गाड़ियां पानी का छिड़काव करके सड़क और पेड़ों के आसपास की धूल को हटाने का काम करती हैं, जिससे वायु में प्रदूषण के कण कम होते हैं। इन गाड़ियों में प्रत्येक बार लगभग 1000 लीटर पानी आता है, जिसे छिड़काव कर के हवा को साफ रखने की कोशिश की जाती है। यह मशीनें खासतौर पर उन छोटे इलाकों में भी पहुंच सकती हैं, जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकतीं।

 

Advertisement

Control Pollution

Control Pollution

 

इस तरह की मशीनें प्रदूषण को कम करने में सहायक

राव नरबीर सिंह ने इस पहल को एक सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मशीनें प्रदूषण को कम करने में सहायक हैं, परंतु बड़े पैमाने पर प्रभावी तरीके से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मशीनों की भी आवश्यकता है। इसके बावजूद, छोटी मशीनें छोटे गली-मोहल्लों में आसानी से उपयोगी साबित हो सकती हैं।

प्रदूषण का कारण सिर्फ पराली जलाना नहीं

राव नरबीर सिंह ने शहर के नागरिकों से भी अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का कारण सिर्फ पराली जलाना नहीं है, बल्कि और भी कई कारण हैं, जिन पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर शहर के लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और प्रदूषण कम करने में सहयोग देंगे, तो ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकेगा।

फिलहाल ये एक ट्रायल के तौर पर हुई है शुरू

यह पहल फिलहाल एक ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है, लेकिन इसे सफल साबित होने पर अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने का विचार किया जा सकता है। नगर निगम और प्रशासन की इस पहल से गुरुग्राम के निवासियों में उम्मीद जगी है कि शहर की हवा धीरे-धीरे साफ हो सकेगी।

Stubble Burning: पराली जलाने की घटनाओं में इस साल आई कमी, सरकार के प्रबंधन का दिखा असर