Advertisement
Advertisement
होम / Cylinder Burst: गैस लीक होने की वजह से फटा सिलिंडर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Cylinder Burst: गैस लीक होने की वजह से फटा सिलिंडर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

BY: • LAST UPDATED : October 14, 2024

Cylinder Burst: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव खोल में सिलिंडर फटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा 10 दिन पहले हुआ था जब घर की महिला रसोई में खाना बना रही थी। सिलिंडर फटने से आग लग गई और इसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को तुरंत रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गैस लीक होने की वजह से हुआ हादसा

घटना के दिन, दयाशंकर की पत्नी शकुंतला अपने घर में सुबह खाना बना रही थीं। उसी समय गैस सिलिंडर से अचानक गैस लीक होने के कारण जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में शकुंतला के साथ उनके बेटे शोभित और भीम सिंह भी झुलस गए। घटना के बाद, गांव वालों की मदद से तीनों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान एक-एक करके तीनों की मौत हो गई।

गैस एजेंसी पर लगाया लापरवाही का आरोप

दयाशंकर का कहना है कि सिलिंडर में गैस लीक होने के कारण यह हादसा हुआ और इसके लिए गैस एजेंसी की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सिलिंडर सही होता तो यह हादसा नहीं होता।

Advertisement

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि गैस एजेंसी को इस तरह की घटनाओं के प्रति अधिक सतर्क रहना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके। ग्रामीणों ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Farmers Movement: पंजाब में किसानों के आंदोलन ने की ट्रेनों की गति धीमी, कई घंटे लेट से चली