Inkhabar Haryana, Deepender Hooda on Gun Culture Song: हरियाणा में गन कल्चर और हिंसा प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाले गानों पर प्रतिबंध को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी संदर्भ में रोहतक लोकसभा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को गन कल्चर और हिंसा की ओर आकर्षित होने से रोकना बेहद जरूरी है। सरकार को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और ऐसी प्रवृत्तियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
गन कल्चर और हिंसा पर चिंता
दीपेंद्र हुड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा कि गन कल्चर और हिंसा समाज के लिए घातक हैं। यह नौजवानों को गलत दिशा में ले जा सकता है और समाज में अस्थिरता फैला सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह ऐसे गानों और अन्य सामग्री को नियंत्रित करने के लिए ठोस नीति बनाए ताकि युवा पीढ़ी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सके।
ईद की छुट्टी रद्द करने पर आलोचना
हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी रद्द करने के फैसले पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि त्योहारों को धर्म और जाति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाना चाहिए। भारत विविधताओं का देश है, जहां हर धर्म और जाति के लोग एक साथ रहते हैं और मिलकर सभी त्योहार मनाते हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार का यह निर्णय सही नहीं है और इसे वापस लिया जाना चाहिए।
शहीद बलबीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण
दीपेंद्र हुड्डा झज्जर जिले के सेहलंगा गांव में शहीद बलबीर सिंह की प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने झज्जर क्षेत्र को देश की सेवा करने वाले जवानों और किसानों की भूमि बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से देश का गौरव बढ़ाने में अग्रणी रहा है और इसकी वीरता पर हर किसी को गर्व है।
हरियाणा सरकार पर तीखा हमला
इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बैठी भाजपा सरकार न्याय पर नहीं, बल्कि अन्याय पर आधारित है। यह सरकार सकारात्मक विकास और जनहित की राजनीति करने के बजाय भाई को भाई से लड़ाने की नीति अपनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है।
हुड्डा ने यह भी कहा कि चार साल बाद जब चुनाव होंगे, तब जनता के सामने फिर से न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी जनता के हक और न्याय की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान झज्जर विधानसभा से विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद रहीं।