Advertisement
Advertisement
होम / Deepender Hooda on Tiranga Yatra: “जिस प्रकार से तिरंगा यात्रा निकाली…”, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

Deepender Hooda on Tiranga Yatra: “जिस प्रकार से तिरंगा यात्रा निकाली…”, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

BY: • LAST UPDATED : May 16, 2025
Inkhabar Haryana, Deepender Hooda on Tiranga Yatra: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का सोनीपत दौरा कई मायनों में अहम रहा। अपने दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार की भूमिका, सेना की गरिमा और राजनीतिक बयानों को लेकर स्पष्ट रुख अपनाया।

तिरंगा यात्रा पर हुड्डा की प्रतिक्रिया

सबसे पहले उन्होंने सरकार से यह मांग की कि देश में जिस प्रकार से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, उसमें विपक्ष को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी एक दल की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है। इसे राजनीतिक दायरे से ऊपर रखा जाना चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि देश की सेना ने हर बार देश को गौरवान्वित किया है। हमारी सेना की वीरता और बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।

मंत्री विजय शाह के बयान की निंदा की

हाल ही में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना और उसके जवान प्रधानमंत्री जी के सामने नतमस्तक हैं को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना किसी राजनीतिक दल की नहीं है, वह भारत देश की है। ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं, बल्कि सेना की गरिमा को भी ठेस पहुंचाते हैं। इसके साथ ही एमपी के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने निंदा व्यक्त की। “हमारी बेटियों ने सेना में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है। इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है।

Advertisement