Inkhabar Haryana, Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony: हरियाणा में दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पद सभालते ही उनके मामा के घर में जश्न का महौल बन गया। रेखा के मामा फतेहाबाद के मॉडल टाउन के रहने वाले हैं, उनके घर और आस-पास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सारे लोग टीवी पर उनका शपथ ग्रहण समारोह देख रहें थे, जैसी ही रेखा गुप्ता ने शपथ ली वैसे हीं उनके मामा के यहां मिठाइयां बंटी और ढोल- नगाड़ें बजने लगे।
रेखा का स्वभाव मिलनसार
बता दें कि, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के मामा विनोद गोयल हिसार रोड पर स्थित गोयल मशीनरी स्टोर के मालिक है। उन्होंने बताया कि रेखा उनकी बहन उर्मिला जिंदल की बेटी है। उनके पिता जयभगवान जिंदल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर रह चुके हैं। रेखा का स्वभाव बहुत अच्छा और मिलनसार है। वह हर किसी की बात ध्यानपूर्वक सुनती हैं।
मामा के घर की लाडली रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता के परिजनों का कहना है कि वह करीब 4 महीने पहले ममेरी बहन की शादी में फतेहाबाद आई थीं और वह अपने मामा के यहां आती-जाती रहती हैं। दिल्ली के चुनाव के वक्त उनके परिवारजन उनके समर्थन में दिल्ली आए थें। रेखा गुप्ता के सीएम बनने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खुशी का महौल है, वह भी नाच-गाकर जश्न मना रहें हैं।