Advertisement
Advertisement
होम / Dengue Patients: डेंगू का कहर, नए मामले दिन पर दिन जा रहे बढ़ते

Dengue Patients: डेंगू का कहर, नए मामले दिन पर दिन जा रहे बढ़ते

BY: • LAST UPDATED : October 28, 2024

Dengue Patients: करनाल में डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में 10 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या 251 तक पहुंच गई है। अक्टूबर महीने में अब तक 186 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की खोज कर रही हैं।

डेंगू मरीजों की हुई पुष्टि

रविवार को स्वास्थ्य टीमों ने 1532 घरों का निरीक्षण किया, जिसमें 17 घरों में लार्वा पाया गया। इसके चलते 10 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया। इस दौरान 210 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 10 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। जिले में बुखार से पीड़ित 7641 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 251 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई।

हर तरह का बुखार नहीं होता डेंगू

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 11,64,474 घरों में लार्वा की जांच की है। इनमें से 7724 घरों में लार्वा पाया गया और 4053 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है। डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि डेंगू के मामले बढ़ने पर फॉगिंग और एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रकार का बुखार डेंगू नहीं होता है, इसलिए बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Advertisement

डेंगू के लक्षण

डेंगू बुखार की शुरुआत तेज बुखार, सिरदर्द और पीठ में दर्द से होती है। शुरुआती दिनों में शरीर के जोड़ों में भी दर्द होता है और आंखें लाल हो जाती हैं। अगर समय पर इलाज नहीं किया गया, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है। सभी को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है।

Karnal Crime: शराबी दोस्तों में हुई कहासुनी, घोंप दी तीन दोस्तों में चाकू