Advertisement
Advertisement
होम / Dengue Patients: डेंगू के डरा देने वाले आंकड़े, बदलते मौसम से हाल बेहाल

Dengue Patients: डेंगू के डरा देने वाले आंकड़े, बदलते मौसम से हाल बेहाल

BY: • LAST UPDATED : October 26, 2024

Dengue Patients: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू के मरीजों का आकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। नौ और लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। अब मरीजों की संख्या 233 तक पहुंच चुकी है। इस सीजन में 168 मरीज अक्तूबर के 25 दिनों में मिल चुके हैं। इससे डेंगू का खतरा अभी बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी चिंता बढ़ गई है। टीमों ने शुक्रवार को 7384 घरों में मच्छर के लार्वा की जांच की। इनमें से 43 घरों में लार्वा मिला और 41 मकान मालिकों को नोटिस भेजा गया है।

अब तक 233 डेंगू के केस

उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 11,60,476 घरों को कवर कर लिया हैं। जिनमें से अभी तक 7688 घरों में लार्वा मिल चुका है और टीमों ने कुल 4032 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। वहीं जिले में बुखार से पीड़ित कुल 7136 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिले में अब तक 233 डेंगू के केस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वे के दौरान टीमों को मिले रहे बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड स्लाइड बनाई जा रही है, अब सर्दी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है। उसके बावजूद अधिकतर लोग एसी व पानी डालकर कूलर चला रहे हैं

डेंगू के लक्षण

जबकि यह समय एसी व कूलर का नहीं है। बायोलॉजिस्ट पिंकी ने बताया कि डेंगू बीमारी की शुरुआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है। आंखें लाल हो जाती है। डेंगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है। उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे अपने आप नॉर्मल होने लगता है।

Advertisement

Underground Electricity: भूमिगत बिजली लाइनों से मिलेगी शहर वालो को राहत, तारों के जाल से मुक्ति