




Dengue Sting: करनाल में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 13 दिनों में 76 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस साल के पहले नौ महीनों में केवल 65 केस थे। यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि सिर्फ अक्टूबर के 13 दिनों में ही इतने अधिक मामले देखे गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4672 घरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की।
25 घरों में लार्वा पाया गया, जिसके लिए 20 मकान मालिकों को नोटिस भी दिया गया। इसके अलावा, जांच किए गए 145 सैंपलों में से 8 केस पॉजिटिव मिले हैं। उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि अब तक 166 टीमों ने 10,91,240 घरों की जांच की है। इनमें से 7945 घरों में लार्वा मिला है और 3555 मकान मालिकों को नोटिस दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू और मलेरिया के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने सलाह दी है कि लोग अपने घरों के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें और गंदगी को साफ रखें। इसके अलावा, यदि किसी को बुखार हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रक्त की जांच कराएं और स्वयं दवा का सेवन न करें।
डेंगू बुखार की शुरुआत तेज बुखार, सिरदर्द और पीठ दर्द से होती है। शुरुआती दिनों में शरीर के जोड़ों में भी दर्द हो सकता है। सभी नागरिकों को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके। स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें!
Electric Shock: खेतों में काम करते हुए किसान की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा




