Inkhabar Haryana, Dharambir Singh on Waqf Board: वक़्फ़ बोर्ड कानून को लेकर देश में सियासत तेज है। जहां विपक्ष इसे असंवैधानिक करार देकर सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दे रहा है, वहीं भाजपा इसे मुस्लिम समाज के हित में बड़ा कदम बता रही है। इसी क्रम में भिवानी-महेन्द्रगढ़ से भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने नए कानून को पारदर्शिता की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे मुस्लिम समाज को असल फायदा मिलेगा, ना कि उन ‘समाज के ठेकेदारों’ को जो वक़्फ़ की कमाई से अब तक अपनी जेबें भरते रहे हैं।
वक़्फ़ बोर्ड का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की अरबों रुपये की संपत्तियां हैं, जिनसे होने वाली आय मुस्लिम समुदाय के उत्थान में लगनी चाहिए थी। लेकिन बीते वर्षों में इन पैसों का इस्तेमाल कुछ ठेकेदारों और दलालों की जेबें भरने में होता रहा। अब हर पैसे का ऑडिट होगा। एक साल बाद साफ नतीजे दिखेंगे कि गरीब मुसलमानों को इसका कितना लाभ मिला। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को अब अपना हिस्सा मिलता नहीं दिख रहा, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा और उन्हें “ठोकेदारों का प्रतिनिधि” करार दिया।
IIT की मांग और क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा
वक़्फ़ कानून के साथ ही धर्मबीर सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास पर भी बात की। उन्होंने बताया कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र NCR क्षेत्र में आता है, जहां रेल और रोड की बेहतरीन कनेक्टिविटी है।
मैंने संसद में यहां IIT की मांग रखी है। यहां के लोग हज़ारों एकड़ जमीन फ्री देने को तैयार हैं। यह क्षेत्र शिक्षा व तकनीकी विकास के लिए आदर्श बन सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बाकी जिलों की तुलना में भिवानी-महेन्द्रगढ़ में जमीन की लागत कम है, जिससे परियोजना को शीघ्र और सस्ते में पूरा किया जा सकता है।
कृषि मंडियों में बेहतर व्यवस्था का दावा
गेहूं और सरसों की खरीद को लेकर भी सांसद ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम अनुकूल रहा, जिससे फसल का उत्पादन बेहतर हुआ है। किसान और व्यापारी दोनों खरीद व्यवस्था से संतुष्ट हैं। कहीं-कहीं जाम की समस्या आई थी, जिसे पुलिस ने काबू में लिया है।