Advertisement
Advertisement
होम / Dharmveer on Electricity and water crisis: हरियाणा के इस जिले में लोग झेल रहे बिजली और पानी की गंभीर समस्या, सांसद धर्मवीर ने कहा- “प्रदेश को 10000 क्यूसिक पानी…”

Dharmveer on Electricity and water crisis: हरियाणा के इस जिले में लोग झेल रहे बिजली और पानी की गंभीर समस्या, सांसद धर्मवीर ने कहा- “प्रदेश को 10000 क्यूसिक पानी…”

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2025
Inkhabar Haryana, Dharmveer on Electricity and water crisis: हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसदा चौधरी धर्मवीर सिंह ने अपने निवास स्थान पर सभी लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों मूलभूत समस्या यानी गर्मी में बिजली और पानी की गंभीर समस्याएं के बारे में सांसद को बताया। बढ़ती गर्मी के कारण लोग बिजली और पीने के पानी की कमी को लेकर बेहद परेशान दिखे जिसपर सांसद ने मई के अखिर तक समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया।

बिजली कटौती और पानी की खपत पर बोले सांसद

लोगों की समस्या सुनने के बाद सांसद चौधरी धर्मवीर सिहं ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। इसका सीधा असर बिजली और पानी की आपूर्ति पर पड़ा है। लोड अधिक होने के कारण बिजली कटौती हो रही है और पानी की खपत भी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने माना कि इन हालातों में आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन दोनों ही समाधान निकालने में सक्रियता से जुटे हुए हैं।

पानी की समस्या पर पंजाब सीएम को घेरा

इस दौरान उन्होंने पानी की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नहरों में पानी की आवक कम हो गई है, जिसके कारण पानी के वितरण की राशनिंग करनी पड़ रही है। इसका सीधा असर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति पंजाब सरकार के सीएम के कारण पैदा हुई है, जहां से हरियाणा को अपेक्षित 10,000 क्यूसेक की जगह केवल 4,000 क्यूसेक पानी मिल रहा है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जल संकट के लिए वे भी जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि पानी की खपत गर्मियों में सामान्य से कई गुना बढ़ जाती है और ऐसे में न केवल सिंचाई बल्कि पीने के पानी की भी किल्लत हो जाती है। सांसद ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही नहरों में पर्याप्त पानी आएगा, समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। सांसद ने कहा कि पेयजल संकट को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है और मई के अंत तक इसमें सुधार की उम्मीद है।

बिलजी समस्या पर सांसद की प्रतिक्रिया

बिजली की समस्या के बारे में सांसद ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की मांग में जबरदस्त वृद्धि हुई है। ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बावजूद नए ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन तकनीकी बाधाओं को दूर कर नए कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। सरकार जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से पानी का सदुपयोग करने और उसे बर्बाद न करने की अपील की। ​​सांसद ने भरोसा जताया कि मई के अंत तक बिजली और पानी दोनों की समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाएंगी।