होम / Dholidar and Butimar land: धोली की जमीन के मालिकाना हक पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जारी किया बड़ा बयान

Dholidar and Butimar land: धोली की जमीन के मालिकाना हक पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जारी किया बड़ा बयान

• LAST UPDATED : November 8, 2024

Inkhabar Haryana, Dholidar and Butimar land: हरियाणा के सांसद कार्तिकेय शर्मा ने धोलीदार और बूटीमारों के जमीन के मालिकाना हक से संबंधित सरकार के हालिया फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम बताया, जिसे उन्होंने परशुराम महाकुंभ में उठाई गई मांग का परिणाम बताया।

Kalka MLA on Forest Department: अवैध खनन पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के निर्देश के बाद बड़ी कार्यवाही

 

पहले भी उठाई थी ये मांग

सांसद शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ी मांग थी, जिसे उन्होंने पहले भी परशुराम महाकुंभ में उठाया था। अब, सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए अध्यादेश जारी किया है, जो कि एक बड़ा फैसला है। इस फैसले से धोलीदार, बूटीमार और अन्य 28 से ज्यादा वर्गों को लाभ होगा, जिनका इन जमीनों से सीधा संबंध था।

नायब और खट्टर का किया आभार व्यक्त

सांसद ने इस फैसले के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने समाज के हित में एक अहम निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जब यह मांग मुख्यमंत्री नायब सिंह के सामने रखी गई, तो उन्होंने तुरंत इसका संज्ञान लिया और इसे ऐतिहासिक रूप से लागू करने का निर्णय लिया।

विभिन्न वर्गों के लोग जमीन की कर रहे थे सेवा

 

सांसद शर्मा ने यह भी कहा कि कई दशकों से विभिन्न वर्गों के लोग इस जमीन पर सेवा कर रहे थे, लेकिन उनके पास उसका मालिकाना हक नहीं था। अब, यह सरकार के फैसले से उन लोगों को वह हक मिल गया है, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई लोग 50-60 वर्षों से अधिक समय से इन जमीनों पर रहते हुए सेवा कर रहे थे, लेकिन उन्हें कभी मालिकाना हक नहीं मिला।

Panchkula News: नई डिप्टी कमिश्नर मोनिका गुप्ता पहुंची जिला सचिवालय, किया सरप्राइज़ इंस्पेक्शन

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox