Division of Departments: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार रात को अपनी कैबिनेट के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम सैनी ने गृह, वित्त और आबकारी समेत कुल 12 विभाग अपने पास रखे हैं। इसके अलावा, वरिष्ठ नेता अनिल विज को ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग दिए गए हैं।
अनिल विज राज्य के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और उन्हें महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं। विपुल गोयल को रेवेन्यू, डिजास्टर मैनेजमेंट, निकाय और सिविल एविएशन विभाग दिए गए हैं। वहीं, राव नरबीर को उद्योग का जिम्मा सौंपा गया है। कृषि विभाग की जिम्मेदारी श्याम सिंह राणा को दी गई है, जबकि महिपाल ढांडा को उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी विधायक आरती राव को दी गई है। इसके साथ ही, श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग सौंपा गया है, जिससे उनका कद बढ़ा है। गोहाना के विधायक अरविंद शर्मा को जेल और सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ विभाग मिला है और कृष्णलाल पंवार को सोशल जस्टिस और अन्य विभाग सौंपे गए हैं।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का विभाग दिया गया है। वहीं, गौरव गौतम को खेल मंत्री बनाया गया है। इस नए विभागीय बंटवारे से हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों को उनके अनुभव और काबिलियत के हिसाब से विभाग दिए गए हैं।
Grain Markets: धान की खरीद में नहीं आ रही रफ्तार, हर तरफ फैला हुआ अनाज