Advertisement
Advertisement
होम / ED Raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में ED का बड़ा एक्शन, क्रिप्टो करेंसी मामले में छापेमारी से मचा हड़कंप

ED Raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में ED का बड़ा एक्शन, क्रिप्टो करेंसी मामले में छापेमारी से मचा हड़कंप

BY: • LAST UPDATED : February 24, 2025
Inkhabar Haryana, ED Raid in Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के जीतपुरा गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम द्वारा की गई छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य क्रिप्टो करेंसी से जुड़े संभावित अवैध लेनदेन की जांच करना था। यह छापा गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर के रूप में काम करने वाले प्रदीप के घर पर मारा गया।

कैसे हुई छापेमारी?

ED की यह कार्रवाई सुबह-सुबह हुई जब असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में दो गाड़ियों में सवार होकर टीम जीतपुरा गांव पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। गांव के खेतों में बने एक मकान में छानबीन की गई।

क्या मिला छापेमारी के दौरान?

सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम को छानबीन के दौरान कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे। छापेमारी के दौरान घर का मालिक प्रदीप मौजूद नहीं था, जिसके चलते अधिकारियों ने उसके परिजनों से पूछताछ की। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। प्रदीप गुरुग्राम में शेयर मार्केट ब्रोकर के रूप में कार्यरत है, जबकि उसके पिता ओमबीर एलआईसी एजेंट हैं। ईडी को संदेह था कि क्रिप्टो करेंसी से जुड़े किसी मामले में प्रदीप की संलिप्तता हो सकती है, जिसके कारण यह छापा मारा गया।

Advertisement

छापेमारी के बाद गांव में माहौल

क्रिप्टो करेंसी के बढ़ते चलन के साथ-साथ अवैध लेनदेन की संभावना भी बढ़ी है, जिसके चलते प्रवर्तन एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रख रही हैं। इससे पहले भी हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की गई है। हाल ही में आयकर विभाग द्वारा जिले के एक खनन कारोबारी के परिवार पर भी छापा मारा गया था, जो 64 घंटे तक चला। छापेमारी के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गांव के सरपंच और अन्य स्थानीय लोग भी इस मामले में जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।