Election 2024: करनाल विधानसभा चुनाव के चलते रोडवेज कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी और पुलिस व अर्धसैनिक बलों के लिए बसों को रिजर्व करने के कारण जिले की परिवहन व्यवस्था बिगड़ गई है। जिला प्रशासन ने कुल 24 बसों को सुरक्षा बलों के लिए आरक्षित किया है। इसके चलते जिले में बसों के 46 चक्कर कम हो गए हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाई हो रही है। विशेष रूप से दिल्ली और चंडीगढ़ मार्ग की बसों को हटाया गया है, जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा, ग्रामीण और स्थानीय मार्गों से भी बसें हटा ली गई हैं। प्रशासन का कहना है कि जिन मार्गों से करनाल की बसें हटाई गई हैं, उन पर अन्य डिपो की बसें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को अधिक दिक्कत न हो। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, 25 सितंबर से पुलिस और अर्धसैनिक बलों को लाने के लिए रोडवेज की बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। इनमें से 14 बसें विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्यूटी कर रही हैं, जबकि अन्य 10 बसें विधानसभा क्षेत्रों में फोर्स को लाने और ले जाने के लिए रिजर्व रखी गई हैं।
मतगणना के बाद, जो कि 8 अक्तूबर को होनी है, बाहर से आई फोर्स के वापस जाने के बाद ही बस सेवा सामान्य हो पाएगी। इन बसों का इस्तेमाल हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस और सुरक्षा बलों को लाने-ले जाने में किया गया है। फिलहाल, कम सवारियों वाले मार्गों पर बस सेवा प्रभावित है, जबकि जिन मार्गों पर अधिक यात्री होते हैं, वहां अन्य बसों की व्यवस्था की गई है।